महराजगंज: अवैध कच्ची शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत फरेन्दा थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने भारीवैसी और निरनाम पश्चिमी गांव में दबिश दी।

क्षेत्राधिकारी फरेन्दा बसंत सिंह और प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में अवैध शराब बनाने में उपयोग होने वाला करीब 10 कुन्तल लहन बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
दबिश में शामिल टीम
उपनिरीक्षक जगदम्बा प्रसाद
महिला उपनिरीक्षक अंजली राय
हेड कांस्टेबल हिमांशु राय
कांस्टेबल चन्दन गौड़
कांस्टेबल पवन यादव
कांस्टेबल धर्मपाल सिंह
कांस्टेबल चन्दन चौरसिया
कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव
पीआरडी जवान निशा
पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।