
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में जिले में वांछित/वारंटियों और इनामिया अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना फरेन्दा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थाना फरेन्दा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 288/2025 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट एवं अन्य संगीन अपराधों में नामजद 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त मोहम्मद हसन उर्फ कोमल पुत्र नसीबुल्लाह उर्फ टप्पू, उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी ग्राम परसा बेनी, थाना फरेन्दा, जनपद महराजगंज को पुलिस टीम ने सटीक सूचना और कड़ी मेहनत के बाद 19 नवम्बर 2025 को परसा बेनी गाँव के बाहर लेजर महादेवा (हरनहवा) मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।
महराजगंज पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ अपने अभियान को लगातार गति दे रही है और जनपद को अपराधमुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।