महराजगंज:भारत-नेपाल सीमा पर अवैध घुसपैठ की कोशिश करते हुए एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक थाईलैंड की महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोनौली थाना क्षेत्र के महुअवा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर की गई।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे सीमा सुरक्षा अभियान के तहत यह सफलता मिली। एसएसबी की 66वीं वाहिनी और सोनौली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक विदेशी महिला अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गोरखपुर की ओर जा रही है। कार्रवाई के दौरान वाहन संख्या UP 53 ES 2289 को रोका गया, जिसमें तीन लोग सवार थे।
गिरफ्तार महिला की पहचान सुपारपोन (उम्र 43 वर्ष, मूल निवासी थाईलैंड) के रूप में हुई है। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह बिना वैध इमिग्रेशन प्रक्रिया के नेपाल से भारत में दाखिल हुई थी। इस पूरे प्रयास में कैलाश यादव और वाहन चालक इंदु उर्फ वसीम अहमद की संलिप्तता पाई गई।
तलाशी के दौरान महिला के पास से ₹16,770 नकद, थाई और यूएई की मुद्रा, एक पुराना ₹1000 का नोट, और Vivo Y200 मोबाइल बरामद हुआ। वहीं कैलाश यादव के पास से Oppo F27 Pro Plus और वसीम अहमद के पास से Realme 14 Pro Plus मोबाइल भी जब्त किए गए।
तीनों के खिलाफ थाना सोनौली में विदेशी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 61(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
सुपारपोन, निवासी थाईलैंड
कैलाश यादव, ग्राम पुरुषोत्तमपुर, थाना परसामलिक
इंदु उर्फ वसीम अहमद, ग्राम खरहरवा, थाना कोल्हुई
इस कार्रवाई में एसएसबी के निरीक्षक कुमार पवन के नेतृत्व में हरिओम, सूरज प्रताप सिंह, महिला आरक्षी रंजीत कौर और खुशबू कुमारी शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

