India

बीजेपी निशाने पर : टिकैत बोले- भाजपा सत्ता में आई तो 3.60 लाख का बिल आएगा साल का, 26 अगस्त को नौ माह पूरे किसान आंदोलन के

किसान आंदोलन: नरेश टिकैत ने कहा कि सभी किसानों के सहयोग से दिल्ली के बॉर्डरों पर आंदोलन चल रहा है। 26 अगस्त को नौ माह पूरे हो जाएंगे। किसानों की यह आखिरी लड़ाई है। फिर आंदोलन नहीं होंगे। जो इस आंदोलन की बुराई करेगा, वह किसान कहलाने के लायक नहीं है। समाज को बचाने की जिम्मेदारी हर व्यक्ति की है। खेती के बाद खाली समय समाजसेवा में लगाओ। युवा पीढ़ी खेती से दूर हो रही है, इसे समझाओ।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक महापंचायत होगी। यह किसानों के भविष्य की पंचायत है। सभी किसानों की जिम्मेदारी इस पंचायत को सफल बनाने की है। भेदभाव और गिले-शिकवे भुलाकर इस पंचायत को सफल बनाना है। टिकैत ने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए। नरेश टिकैत ने कहा कि यदि वर्ष 2022 में भाजपा सरकार फिर आ गई तो किसानों को 100 रुपये प्रति घंटा बिजली मिलेगी। एक हजार रुपये रोज बिल आएगा। 3.60 लाख का बिल आएगा साल का।

बुधवार को गठवाला खाप के लांक गांव में आयोजित सभा में नरेश टिकैत ने कहा कि यदि वर्ष 2022 में भाजपा सरकार आ गई तो किसानों की दुर्दशा तय है। किसानों का साल का 3.60 लाख रुपये का बिजली बिल आएगा। खेती कैसे करोगे। हरियाणा में गन्ने का बिल 350 रुपये क्विंटल है, यहां 325 रुपये है। बिजली हरियाणा में 250 रुपये महीना है। यहां 2100- 2200 रुपये है।

उन्होंने कहा कि हर सरकार में किसानों की सुनवाई हुई। भोपा के आंदोलन में 10-11 ट्रैक्टर मिले थे, 37 माह के बिल माफ हुए थे। मायावती सरकार में 80 रुपये बढ़े थे, अखिलेश सरकार में 65 रुपये बढ़े। जिन सरकारों में काम होते हैं, उन्हें याद रखा जाता है। टिकैत ने कहा कि राजीव गांधी ने किसानों के धरने के चलते वोट क्लब से अपनी रैली हटा ली थी, ये लालकिले की घटना दिखाते हैं। यह सरकार तरह-तरह के आरोप लगाकर बदनाम करना चाहते हैं। बहावड़ी थांबेदार श्याम सिंह, लांक थांबेदार रविंद्र सिंह, थांबेदार वीरसैन फुगाना, पूर्व विधायक पंकज मलिक, बुढ़ाना प्रमुख विनोद, देवराज पहलवान, भाकियू के निवर्तमान जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान, वीर सिंह मलिक, विदेश मलिक, कालखंडे खाप के बाबा संजय कालखंडे, चरण सिंह लिसाढ़, जसवंत लिसाढ़, रविंद्र सिंह, अमित मलिक, अनिल मलिक, रामवीर सिंह, अंकुर मलिक, नीटू प्रधान आदि मौजूद रहे।

नरेश टिकैत ने कहा कि खरड़ की पंचायत के बारे में सुना। राजेंद्र सिंह हमारे बड़े हैं, उन्होंने दस दिन का समय दिया है। दस दिन तो बहुत दूर हैं। हमसे तो अभी कोरे कागज पर साइन करा लो और उसमें कुछ भी लिख लो, हम तो उन पर इतना विश्वास करते हैं। वह गलत हाथों में चले गए। मुख्यमंत्री से मिलकर वह सोच रहे हैं कि सब कुछ हो गया। यह सरकार हमेशा नहीं रहेगी। इसके बहकावे में न आएं। आखिर में अपना परिवार ही काम आता है। उन पर बड़ी जिम्मेदारी है। भूलचूक हो जाती है, वह भी अपने ही हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top