यूपी: उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है।  शासन ने फिर किया फेरबदल, योगी सरकार ने बृहस्पतिवार देर रात 7 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इसमें 4 जिलों के पुलिस एसपी शामिल हैं। सिद्धार्थनगर, जालौन, कासगंज और हमीरपुर जिले में नए कप्तानों को तैनाती  कर दी गई है। यशवीर सिंह को सिद्धार्थ नगर का, रवि कुमार को जालौन का, बोत्रे रोहन प्रमोद को कासगंज का और कमलेश कुमार दीक्षित को हमीरपुर का नया एसपी बनाया गया है।

सिद्धार्थनगर के एसपी रामविलास त्रिपाठी को इंटेलिजेंस गोरखपुर कासगंज के, एसपी मनोज सोनकर को सेनानायक 12 वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर और हमीरपुर के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह को आगरा में 15वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *