महराजगंज/सिन्दुरिया: देश के पीएम नरेन्द्र मोदी एवं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है । आज शिक्षा , स्वास्थ्य , बिजली , पानी व सड़क के नाम पर देश को मुखिया पर गुमान है । जहाँ सड़कें ठीक होंगी , वहाँ गमनागमन में सुगमता होगी। साथ ही समय, ईंधन, पैसे की बचत होगी । इसके साथ- साथ व्यापार की बेहतर संभावनाएं बनेंगी ।
उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महराजगंज के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सिंदुरिया से सेमरहनी वाया झनझनपुर , बागापार वाली 11 किमी लम्बी सड़क के साथ ही जिले की अन्य सड़कों का शिलान्यास करने के उपरान्त कहीं । उन्होंने कहा कि यह सड़क पूरे प्रदेश में ऐसी पहली सड़क होगी । जो हाईटेक टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी । इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा । पहले की सरकारें एक दिन में 13 किमी सड़क बनवाती थीं । लेकिन आज पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार एक दिन में 40 किमी सड़क बनवा रही है । उन्होंने कहा कि आज महराजगंज में मेडिकल कालेज बनना शुरू हो गया है । उन्होंने कहा कि जिले में 242 किमी लम्बी विभिन्न स्थलों को जाने वाली सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा । साथ ही उन्होंने कहा कि सिंदुरिया से सिसवां एवं सिसवां से खड़ा वाली सड़क के निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है । शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा ।
इसी क्रम में कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष महराजगंज रविकान्त पटेल , सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी , पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, नौतनवां नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डू खान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मिठौरा रामहरख गुप्त, पूर्व प्रमुख मिठौरा अमरेन्द्र मणि पाण्डेय , प्रमुख प्रतिनिधि सदर विवेक गुप्ता सहित अन्य ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला महामंत्री भाजपा ओमप्रकाश पटेल ने किया ।
इस अवसर पर अशोक विश्वकर्मा, शैलेश पाण्डेय, गोविन्द जायसवाल, दीपक श्रीवास्तव, वीरेन्द्र गुप्त, तारा देवी, पुष्पा देवी, सानन्दन पटेल, धर्मेन्द्र मिश्रा राधेश्याम चौधरी, सन्दीप पटेल, सुधाकर पटेल, ओमप्रकाश जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
