यूपी : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी के 26 विभागों की टीम घोषित की है। तरुनकान्त त्रिपाठी को मीडिया संपर्क विभाग का संयोजक और नवीन श्रीवास्तव को सह संयोजक नियुक्त किया गया है। पूर्व पुलिस महानिदेशक सूर्य कुमार शुक्ला को सुशासन एवं केंद्र राज्य शासकीय समन्वय विभाग का संयोजक नियुक्त किया हैं l
कार्यालय निर्माण विभाग में डॉ राकेश त्रिवेदी को संयोजक नियुक्त किया गया है । कार्यालय आधुनिकीकरण विभाग में सुरेश सिंह, ग्रंथालय ई पुस्तकालय विभाग में राममिलन राम, स्वच्छ भारत अभियान में सत्येंद्र मिश्रा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विभाग में पूनम मिश्रा, नमामि गंगे विभाग में कृष्ण दीक्षित बड़े और राष्ट्रीय सदस्यता अभियान विभाग में अजय शर्मा को संयोजक नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय महासम्पर्क अभियान विभाग में देवेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान में प्रमोद द्विवेदी, चुनाव आयोग संपर्क विभाग में अखिलेश अवस्थी, कानूनी एवं विधिक विषय विभाग में रवि सिसोदिया, पत्रिका एवं प्रकाशन विभाग में प्रदेश मंत्री मीना चौबे को प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है। विदेश सम्पर्क विभाग में राजराजेश्वर सिंह, आजीवन सहयोग निधि विभाग में ओपी श्रीवास्तव और आईटी विभाग में हिमांशुराज पंडित को संयोजक नियुक्त किया है।
नीति विषयक शोध विभाग में पुष्कर मिश्रा, राजनीतिक प्रतिपुष्टि एवं प्रतिक्रिया विभाग में अशोक नागर, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं बैठक विभाग में राकेश श्रीवास्तव, डॉक्यूमेंटेशन विभाग में राजकुमार, सहयोग एवं आपदा राहत विभाग में कुमार आशीष पांडेय, अध्यक्षीय कार्यालय प्रवास एवं कार्यक्रम विभाग में शंकर लोधी, साहित्य एवं प्रचार सामग्री विभाग में गिरिजा शंकर गुप्ता, ट्रस्ट समन्वय विभाग में राजकुमार अग्रवाल और चुनाव प्रबंधन विभाग में अरुनकान्त त्रिपाठी को संयोजक नियुक्त किया है।