Uttar Pradesh

यूपी: कासगंज जिले का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर रखा जाए , शासन को भेजा प्रस्ताव

यूपी: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में जिला पंचायत की बोर्ड बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बोर्ड बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर जिले का नाम रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस प्रस्ताव की प्रति शासन को प्रेषित की जाएगी। इसके अलावा वर्ष 2022-23 के लिए जिला पंचायत सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए। आगामी 15 दिनों में यह प्रस्ताव सदस्य दे सकते हैं। इसके बाद कार्य योजना तैयार होगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ने कहा कि सभी सदस्य विकास के कार्यों के लिए एकजुट होकर काम करें। गुणवत्ता परक विकास कार्य जिला पंचायत के माध्यम से कराए जाएंगे। जिससे लोगों को लाभ मिल सके। बैठक में ग्राम पंचायत घबरा ब्लॉक गंजडुंडवारा में ग्राम पंचायत की एक एकड़ जमीन पर खेलकूद का मैदान बनाने का प्रस्ताव सदन में रखा गया। इस प्रस्ताव के संबंध में निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत खेलकूद का मैदान विकसित करना चाहती है, तो जिला पंचायत इस प्रस्ताव पर सहयोग करेगी।

जिले का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम रखने का प्रस्ताव जिला पंचायत सदस्य सितारा कश्यप के द्वारा सदन में रखा गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी उज्ज्वल अंबेश ने बैठक का एजेंडा सदन के समक्ष रखा और कुछ पिछली बैठक की कार्यवाही भी सदन के समक्ष रखी। बैठक के समापन पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।

बोर्ड बैठक में जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा, सितारा कश्यप, पूनम शाक्य, अभय यादव, आराम सिंह, सोनू वाला, विकाश यादव, शाहरुख राज, भावना राजपूत, शीला देवी, देवेंद्र लोधी, हेम लता, सियदेवी, सचिन यादव, कमल सिंह, जितेंद्र सहित अन्य सदस्य जिला पंचायत के अधिकारी मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top