Politics

यूपी: पीएम मोदी 16 फरवरी को चुनाव प्रचार के लिए आ सकते हैं सीतापुर, कल आ सकते हैं जेपी नड्डा

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में मतदान के लिए दिग्गज नेताओं का प्रचार अभियान बहुत जोरों- शोरो पर है। इसी के तहत सीतापुर जिले में चुनावी माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ सकते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने का कार्यक्रम तय माना जा रहा है। प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 16 फरवरी को आ सकते हैं। उनके आने की तारीख अभी तय नहीं है। कार्यक्रम प्रस्तावित है। पार्टी की ओर से नेताओं के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री के 16 फरवरी को आने की संभावना है, पर अभी कार्यक्रम प्रस्तावित है।

जिले में चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को चुनाव है। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में जेपी नड्डा का कार्यक्रम जिले में तय माना जा रहा है। वे 10 फरवरी को आ सकते हैं। सुबह 11 बजे बिसवां में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे मिश्रिख में आयोजित जनसभा को संबोधित कर चुनावी माहौल बनाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है।

Most Popular