यूपी चुनाव 2022: विधानसभा चुनाव के पहले चरण मे पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर बृहस्पतिवार को वोट डाले जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को ही चुनाव प्रचार शाम छह बजे थम गया। इस चरण में यहां 2.27 करोड़ मतदाता 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि मतदान के लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। केंद्रीय अर्धसैनिक बल की 800 कंपनियों के साथ 30 कंपनी पीएसी और बड़ी संख्या में जिलों से पुलिस बल उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि संवेदनशील बूथों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी।
इन जिलों में है कल वोटिंग
मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्घ नगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा। जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में हैं, लेकिन वोटर आईकार्ड जारी नहीं किया गया है, वे फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाकर वोट डाल सकेंगे।