यूपी सिपाही भर्ती: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न हो चुकी हैं। सीएम योगी के निर्देश पर सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान 48 लाख अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों से निशुल्क यात्रा करवाई गई। अभ्यार्थियों ने शासन की निशुल्क रोडवेज बस सेवा का जमकर लाभ उठाया। इससे रोडवेज के 75 करोड़ रुपये का व्यय भार पड़ा।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को बसों में नि:शुल्क यात्रा कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद रोडवेज प्रशासन ने पांच अलग-अलग दिनों में आयोजित हुई इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में नि:शुल्क बसें संचालित कराई। परीक्षार्थियों ने इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाया।
उसके बाद रोडवेज प्रशासन ने सफर करने वाले परीक्षार्थियों का आंकड़ा जारी किया। परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश में 20 रीजनों से कुल 48,00,170 यात्रियों के जीरो मूल्य के टिकट बने। इस एवज में परिवहन निगम पर 75,09,42,956 करोड़ रुपए का व्यय भार पड़ा। परीक्षार्थियों ने फ्री यात्रा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार भी व्यक्त किया।