स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भरेथा गांव में शुक्रवार शाम एक युवक को जमकर पीटा गया। युवक के शिकायत लेकर थाने जाने से भड़के दबंग परिवार ने देर शाम उसे घर बुलाकर इस कदर पीटा कि उसकी इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
पूरे गनेश लाल मजरे भरेथा निवासी राम भरत उर्फ बसंत श्रीवास्तव (28) का गांव के ही राम सागर पांडेय से किसी बात को लेकर विवाद था। इसी को लेकर गुरुवार शाम रामसागर व उनके दो पुत्रों नीलेश व उमेश ने बसंत को मारा पीटा। बसंत ने इसकी शिकायत पुलिस से की। बसंत द्वारा की गई शिकायत से नाराज दबंगों ने उसे देर शाम घर बुलाया और मार मार कर अधमरा कर दिया।
दबंग परिवार के चंगुल से किसी तरह बचकर बसंत घर पहुंचा तो परिवारीजन उसे लेकर अस्पताल भागे। परिवारीजन अस्पताल पहुंचते इसके पहले बसंत की मौत हो गई। दबंगों की पिटाई से हुई युवक की मौत की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। एसएचओ श्याम सुंदर ने बताया कि आरोपी परिवार घर में ताला बंद कर फरार हो गया है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।