भारत में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है वही आज कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में भी कमी आई है. कोरोना के मामलों की बात करें तो देश में आज शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 38,949 नए केस सामने आए हैं और बीते 24 घंटे में 542 मरीजों की मौत भी हुई है. देश में अभी कुल 4,30,422 मामले सक्रिय हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,12,531 हो गया है.
भारत में कोरोना के 38,949 नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 3,10,26,829 हो गई है. 542 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,12,531 हो गई है. वहीं इससे 40,026 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, लेकिन देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,30,422 हो रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट बढ़कर 97.28% हो गया है और पॉजिटिविटी रेट 1.99% है यानी ये लगातार 25 दिनों से 3 फीसदी से कम है.