भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार को रद्द कर दिया गया क्योंकि कोरोना महामारी के कारण मेहमान देश अपनी ‘टीम उतारने में असमर्थ’ थी। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा था। इससे मैच के दौरान संक्रमण फैmलने का डर भी था जिसके कारण टॉस किये जाने के दो घंटे पहले इसे रद्द कर दिया गया। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी मैच में नहीं खेलना चाहते थे। गौरतलब है कि बीसीसीआई के अधिकारी भी उन्हें मैच खेलने के लिए नहीं मना पाये।