पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज 18 दिन बाद बदलाव हुआ है. आज डीजल के दाम 20 से 21 पैसे महंगे हो गए हैं. वहीं पेट्रोल के दाम बीते 19 दिन से स्थिर हैं. हालांकि दोनों ईंधनों की कीमतें रिकॉर्ड स्तरों पर बनी हुई हैं. सितंबर के महीने में दो बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई है.
वहीं दूसरी ओर दिल्ली में आज भी पेट्रोल का रेट 101.19 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल 88.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल आज 107.26 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का भाव 96.41 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 101.62 रुपये पर बिक रहा है, जबकि डीजल 91.91 रुपये प्रति लीटर है.