बबिता वर्मा
रायबरेली। मददगार की भूमिका का निरन्तर ईमानदारी से निर्वहन करना ही एक बडी बात है। इसी तरह श्री फाउंडेशन उक्त पंक्तियों को सार्थक साबित करने में निरंतर प्रयासरत है!उत्तराखंड में हुई बारिश के चलते रायबरेली के सरेनी ब्लाक के हजारों किसानों की फसल गंगा नदी के बाढ़ में डूबकर बर्बाद हो गई,जिसके चलते अब परिवारों के सामने परिवार को चलाने का संकट खड़ा हो गया है।हजारों एकड़ सब्जी की फसल बर्बाद होने से किसानों की कमर टूट चुकी है!ऐसे में सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जो कि इसी खेती पर निर्भर रहते थे उनके सामने दीपावली का त्यौहार फीका होते देख अब श्री फाउंडेशन ने परिवारों को गोद लेते हुए परिवार के सुख दुख में शामिल होने का एलान कर दिया है।श्री फाउंडेशन ने कहा कि जिन किसानों की बेटियों की शादी होगी उनकी बेटियों की शादी का खर्च श्री फाउंडेशन उठाएगा। इसके साथ ही किसानों की बर्बाद फसल की भरपाई करने के लिए श्री फाउंडेशन ने हांथ बढ़ाया है! इसी क्रम में बुधवार को दीपावली के एक दिन पूर्व गंगा कटरी की खेती पर निर्भर सभी किसानों के परिवारों में खुशी से दीपावली मनाई जाए जिसको लेकर श्री फाउंडेशन ने गांव कोटिया एहतमाली पहुंचकर एक कार्यक्रम किया।कार्यक्रम के दौरान किसानों को एक एक शाल और दीपावली के त्यौहार मनाने के लिए मिठाई और अन्य सामग्री भी भेंट की गई।किसानों ने अपने बीच श्री फाउंडेशन को पाकर खुशी जाहिर की है!किसानों का कहना है कि ऐसे संकट के समय में बहुत नेता और अधिकारी आए लेकिन किसी ने किसी तरह की कोई मदद अभी तक नहीं प्राप्त कराई,लेकिन श्री फाउंडेशन के दादा मनोज द्विवेदी व उनकी पत्नी सुधा द्विवेदी ने जिस तरह से हम गरीब किसानों को दीपावली त्योहार खुशी से मनाने का हौसला बढ़ाया है हम उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देते हैं!गौरतलब है कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में पहली बार श्री फाउंडेशन परिवार से सुधा द्विवेदी सरेनी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में है और उन्होंने संकल्प लिया है,जिस तरह से श्री फाउंडेशन बड़े स्तर पर गरीब बेटियों की शादियों का कार्यक्रम पिछले कई सालों से चला रहा है वह बराबर कार्यक्रम चलता रहेगा और विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं पूरे जिले में जो भी गरीब कन्या की शादी होगी उसमें भागीदारी करेगा और गंगा कटरी में खेती करने वाले सरेनी क्षेत्र के किसानों के परिवारों की बेटियों की शादियों का पूरा खर्च श्री फाउंडेशन की तरफ से उठाया जाएगा,जिससे आने वाले समय में लोगों को बेटियों से लगाव कम न हो और बेटे-बेटियों के बीच दूरियां न बन सके।श्री फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी की पत्नी सुधा द्विवेदी ने कहा कि आने वाले समय में गंगा कटरी की खेती पर निर्भर गांव के किसानों के परिवारों को गोद लेकर एक साथ सभी गांव का विकास किया जाएगा और जो भी सरकार की योजनाएं गांव तक नहीं पहुंच पाती हैं उन्हें हर संभव प्रयास करते हुए गांव के हर गरीब तक पहुंचाया जाएगा।सुधा द्विवेदी ने सबसे पहले मां गंगा को प्रणाम किया और मां गंगा को प्रणाम करते हुए कहा कि आप सभी निराश न हों पहले आप सब हमें जाने पहचाने और उसके बाद मैं कसम खाती हूं कि हर समय आपके सुख-दुख में खड़ी रहूंगी। श्री फाउंडेशन आप सब के सुख दुख में शामिल रहेगा और हर तरह की मदद करता रहेगा!साथ ही गांव के विकास के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला किसान और पुरुष किसान के साथ-साथ आसपास के गांव के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।वहीं कार्यक्रम में राकेश अवस्थी, लोकेश सिंह,निर्भय सिंह,बिमल पांडेय,संतोष पांडेय,अनुज शुक्ला,रज्जन लाल ग्राम प्रधान कोटिया एहतमाली,बबलू प्रधान निसगर,समेत भारी संख्या में आसपास के गांव के लोग व किसान मौजूद रहे।