केरल के तिरुवनंतपुरम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर दूरदर्शन केंद्र के महिला टॉयलेट में हिडन कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने इस घटना को छुपाने की कोशिश की. उन्हें डर था कहीं दूरदर्शन में आने वीआईपी गेस्ट और महिला स्टाफ पर इसका असर ने पड़े. लेकिन मलयालम इंडिया टुडे ने जब इस घटना की रिपोर्ट छापी तो दूरदर्शन के अधिकारियों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया.
गौरतलब है कि अधिकारियों का कहना है कि जिसने इस मोबाइल कैमरा टॉयलेट में छुपाया था. उसे तत्काल ही नौकरी से निकाल दिया गया है. आरोपी ने दूरदर्शन केंद्र के मुख्य स्टूडियो के पास बने शौचालय में कैमरा लगाया था. जिस टॉयलेट में कैमरे को छुपाया गया था उसका इस्तेमाल वीआईपी गेस्ट और सेंटर का स्टाफ करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआत में इस मामले को ऐसे ही छोड़ दिया था. शौचालय में रविवार को कैमरा मिला था. लेकिन दूरदर्शन के अधिकारियों ने बुधवार को इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.