गाजीपुर।ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान गाना गाने से नाराज़ दबंगों ने गायक को रविवार के सुबह 10 बजे जखनियां बाजार से उठा लिया और भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर के अहाता में ले जाकर दर्जनों लोगों ने राड,फावड़ा बेत,बेल्ट आदि से पीटाई करने लगे।इस दौरान पीयूष यादव बेहोश हो गया और उसके मुंह और नाक से रक्त स्राव होता रहा।फिर भी आताताइयो को दया नहीं आई पानी छीड़क छीड़क कर लगभग तीन घंटे तक निर्मम पिटाई करते रहे।और अंत में अधमरा समझ कर बेहोशी के हालत में दोपहर लगभग दो बजे जखनियां दक्षिणी केबिन के पास छोड़कर चले गए।और धमकी दिए की यदि पुलिस को सूचना दिए तो जान से मार देंगे।इसकी सूचना परिजनों द्वारा पूर्व ब्लाक प्रमुख सादात संतोष यादव को दी गई तब वह रात 7 बजे मेरे घर पहुंचे तो उन्होंने मेरी हालत नाज़ुक देखते हुए मुझे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात में भर्ती करवाये तथा इसकी सूचना प्रशासन को दिये तब रात्रि लगभग 12 बजे भुड़कुड़ा कोतवाल पहुंच कर मेरा बयान लिए।और अपने हिसाब से मेरे रिश्तेदार से प्राथमिकी लिखवाकर ले गए।जब हम लोगों ने सतेन्द्र सिंह उर्फ मसाला और उसके भाई का नाम लेने लगे तो वह डांट कर चुप करा दिए।और कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात से सदर हास्पिटल के रेफर होने के दौरान हम लोग डा.संतोष कुमार यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख सादात के साथ पुलिस अधीक्षक के पास गए तो उन्होंने सीओ सीटी को हमारा प्रार्थना पत्र लेने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया।पीड़ित पीयूष यादव के माता-पिता ने एसपी सीटी से कहा कि मेरा परिवार पूरी तरह से आतंकीत तथा भयग्रस्त हैं। उपरोक्त दोषियों से जो मेरे बेटे को जान से मारने की नीयत से उठा कर ले गये और मारे पीटें,पिस्टल व फावड़ा से हत्या करने की धमकीं दिये उनके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई करते हुए हमारे जान माल की सुरक्षा की जाये। इसके साथ ही भाजपा नेता डा.संतोष यादव ने पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह एवं जिलाधिकारी गाजीपुर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपने जान माल की सुरक्षा हेतु स्थाई सरकारी सुरक्षा गार्ड की मांग की और उन्होंने पीडितो को न्याय दिलाया जाय।तथा कुख्यात अपराधी सत्येन्द्र सिंह उर्फ मसाला एवं उसके गुर्गों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करते हुए जेल में डाला जाय ताकि जखनियां सहित पूरे जनपद में अमन-चैन कायम रहे।