India

जम्मू-कश्मीर: कटड़ा में माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल के पास भारी बारिश के कारण थमी वैष्णो देवी यात्रा हुई बहाल, भक्तों में उत्साह

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर मे जम्मू के कटड़ा में माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल के पास शुक्रवार रात में मूसलाधार भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। तेज बारिश के कारण पानी काफी तेजी से नीचे की तरफ आने लगा। पानी के तेज बहाव से श्रद्धालुओं के लिए मुश्किल पैदा हो गई। भारी बारिश से लोगों को अपनी यात्रा को रोकना पड़ा था।

मूसलाधार बारिश के कारण रोक दी गई वैष्णो देवी की यात्रा को दो घंटे बाद अब बहाल कर दी गई है। उधर, हिमकोटि मार्ग पत्थर गिरने के कारण रहा। पुराने मार्ग से ही श्रद्धालु पैदल यात्रा कर रहे हैं। इसके अलावा दिन भर हेलिकॉप्टर सेवा प्रभावित रही। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 21325 भक्तों ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी। वहीं, शुक्रवार को शाम 7 बजे तक करीब 17000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी भवन के लिए रवाना हो चुके थे।

बताया जाता है कि कटड़ा में शुक्रवार को दोपहर तक बारिश नहीं हुई थी, लेकिन त्रिकुटा पर्वत पर घने बादलों के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इसलिए, दिन भर कटड़ा से सांझीछत के लिए हेलिकॉप्टर सेवा प्रभावित रही। दोपहर बाद बारिश हुई तो हिमकोटि मार्ग को भी बंद कर दिया गया। श्राइन बोर्ड ने शाम करीब 4 बजे हिमकोटि मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए बैटरी कार सेवा को बंद कर दिया था। इसके बाद सभी भक्तों को पुराने यात्रा मार्ग से भवन की ओर प्रस्थान करना पड़ा।

Most Popular

To Top