Travel

राहत: रेलवे की जनरल टिकट का अब यूपीआई से करें भुगतान, यूपी के चार स्टेशनों पर सुविधा शुरू

बड़ी राहत: रेलवे टिकट विंडों पर लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों को खत्म करने की योजना तैयार कर रहा है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने डिजिटलीकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है। यात्री ट्रेन के अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। यह सुविधा चारबाग, अयोध्या धाम, बनारस और प्रयागराज स्टेशन के टिकट काउंटरों पर शुरू की गई। वहां काउंटर पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर भुगतान किया जा सकेगा।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि यह सुविधा मंडल के कुल 19 स्टेशनों पर शुरू की जाएगी। वर्तमान में मंडल के चार स्टेशनों पर यह सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। शेष 15 स्टेशनों पर जल्द इसे शुरू किया जाएगा। इसमें अकबरपुर, अमेठी, अयोध्या कैंट, बाराबंकी, भदोही, जंघई, जौनपुर, जौनपुर सिटी, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, निहालगढ़, उन्नाव, प्रयागराज संगम, रायबरेली, शाहगंज और सुल्तानपुर स्टेशन शामिल हैं।

जनरल टिकट खरीदने के लिए पैसेंजरों को टिकट काउंटर पर रखे स्क्रीन पर अपना टिकट विवरण, किराया भुगतान राशि के साथ ही क्यूआर कोड नजर आएगा। जिसे जीपे, फोन पे आदि एप से स्कैन कर भुगतान किया जा सकेगा। इससे अब काउंटरों पर नकद को लेकर होने वाली कहासुनी के झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी। यात्रियों का समय बचेगा, लेनदेन में पारदर्शिता रहेगी।

इससे पहले यूटीएस के जरिए टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की जा चुकी है। हालांकि इसके बाद भी टिकट विंडों पर लाइनें देखने को मिलती हैं। टिकट के लिए यात्री जद्दोजहद करते दिखते थे, कई बार तो उनकी ट्रेन भी छूट जाती थी। रेलवे यात्रियों के लिए क्यूआर कोड की नई सुविधा शुरू कर रहा है। अब यात्री क्यूआर कोड और यूपीआई पेमेंट के माध्यम से ट्रेन टिकट खरीद सकेंगे। उनको टिकट विंडो की लाइन में लगने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top