यूपी का मौसम: दिल्ली NCR और यूपी-बिहार समेत देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट बदल ली है। उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। राजधानी लखनऊ सहित यूपी के कई हिस्सों में मंगलवार देर रात गरज-चमक और तेज आंधी के साथ झमाझम बरसात हुई। इससे प्रदेश का मौसम बदल गया।
मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों के लिए गरज चमक के साथ आंधी पानी की संभावना जताई है। इसके साथ ही प्रदेश के लगभग 50 से ज्यादा इलाकों के लिए बुधवार को गरज व चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से मौसम में बदलाव हो रहा है।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर , बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी, महोबा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिन अच्छी बारिश के आसार हैं। पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के असर से उत्तर प्रदेश में मानसून फिलहाल सक्रिय है।