बहराइच: यूपी के बहराइच जिले में अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है, मगर इसके बाद भी इन आदमखोरों का आतंक कम नहीं हुआ है। बहराइच में बीती रात भी एक भेड़िये ने 11 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार बीती रात यानी 10 सितंबर की रात को एक भेड़िये ने महसी के गडरियन पुरवा मैकुपुरवा में 11 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। हालांकि, हल्ला मचाने पर भेड़िया घायल लड़की को वहीं छोड़ कर भाग गया। जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद से लोगों में दहशत और बढ़ गई है।
इस बीच बहराइच के महसी तहसील के 50 से अधिक गांवों में आतंक का पर्याय बने भेड़ियों के कुनबे की एक मादा भेड़िया को महसी क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ घेराबंदी कर मंगलवार को पकड़ लिया। इससे वन विभाग ने लगातार बन रहे दबाव से राहत की सांस ली। भेड़िया को पिंजरे में रखकर वन रेंज कार्यालय लाया गया और उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। मादा भेड़िया की उम्र लगभग चार साल बताई जा रही है। इसे गोरखपुर चिड़ियाघर भेजने की तैयारी है।
अब सिर्फ पैर से चोटिल लंगड़ा भेड़िया ही पकड़ से दूर है। इस लंगड़े भेड़िये को सबसे ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है।वन विभाग की टीमों ने अब इकलौते बचे भेड़िये को पकड़ने का अभियान तेज कर दिया है। हमलावर भेड़ियों में से एक भेड़िया पैर से जख्मी था और लंगड़ा कर चल रहा था। इस भेड़िये को सबसे ज्यादा खतरनाक बनाता जा रहा है। जिसे पकड़ने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। एक लोकेशन मिली है, जहां उसके मौजूद होने की संभावना है। जल्द उसे दबोच लिया जाएगा।
आपको बता दें कि वन टीम द्वारा ड्रोन में दिखे भेड़ियों में से चार को पहले की पकड़ा जा चुका है। पकड़े गए भेड़ियों में एक मादा भेड़िया थी, जिसकी रेस्क्यू के बाद मौत हो गई थी। दो भेड़ियों को लखनऊ चिड़ियाघर और एक को गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा दिया गया था।