महराजगंज
सिंदुरिया
मिठौरा विकास खण्ड के ग्राम सभा लेदवा निवासी मुरारी अग्रहरि ने लिखित शिकायती खण्ड विकास अधिकारी को पत्र देकर बताया कि हमारे गांव में टुअर बनिया के घर गांव के पश्चिम नहर तक नाली बना है। लेकिन सफाई नहीं होने से पानी सड़क पर बह कर खलिहान में भर रहा है। जिससे मच्छर के प्रकोप के साथ इतनी बदबू आ रही है कि अगर -बगल लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर ने बताया कि सम्बंधित कों निर्देशित कर जल्दी ही समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा।