
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महराजगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना फरेंदा पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी में लिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 3.870 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में कुछ लोग अवैध गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना फरेंदा की टीम ने बनकटी मोड़, वफासला से लगभग चार किलोमीटर पश्चिम-उत्तर दिशा में घेराबंदी कर वाहन को रोका। तलाशी के दौरान कार सवार तीनों अभियुक्तों के पास से अलग-अलग मात्रा में गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में फागू पुत्र श्यामबहादुर चौधरी (25 वर्ष), विशाल पाण्डेय पुत्र हरीश पाण्डेय (23 वर्ष) और श्यामसुन्दर पुत्र शिवकरन यादव (32 वर्ष) शामिल हैं, जो सभी जनपद सिद्धार्थनगर के थाना चिल्हिया क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UP80CK1630 भी जब्त की है।
यह गिरफ्तारी बनकटी मोड़ क्षेत्र में दोपहर 12:25 बजे की गई। इस संबंध में थाना फरेंदा, महराजगंज में तीन अलग-अलग मुकदमे संख्या 386/2025, 387/2025 और 388/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बताया कि जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी और सेवन पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान लगातार जारी है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।