महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा ट्वीट किया है जिसको देखने के बाद ट्विटर यूजर्स अलग-अलग तरीके के रिएक्शन देने लगे हैं. दअसल इस बार आनंद महिंद्रा ने साउथ इंडियन खाने की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को देखने के बाद हर किसी ने फोटो में किए गए प्रयोग को नकार दिया है और लिखा, साउथ इंडिया खाने का स्वाद हाथ से ही खाने में आता है. बता दें कि आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इडली की फोटो शेयर की है.
Bengaluru, India’s innovation capital can’t stop its creativity from manifesting itself in the most unexpected areas… Idli on a stick—sambhar & chutney as dips…Those in favour, those against?? pic.twitter.com/zted3dQRfL
— anand mahindra (@anandmahindra) September 30, 2021