बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी अब बेव सीरीज़ की दुनिया की ओर चल पड़े हैं। सुनील इनविजिबल वुमन वेब सीरीज़ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस सीरीज़ का निर्देशन राजेश एम सेल्वा कर रहे हैं। यह एक एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज़ है।
अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर उत्साहित सुनील ने कहा- आजकल जो वेब सीरीज़ आ रही हैं, उनकी कहानियां पहले से मौजूद सैकड़ों कहानियों से अलग होती हैं। इनविजिबल वुमन वेब सीरीज़ की कहानी ने मुझे फौरन आकर्षित किया। मैं अपने इस अनोखे वेब डेब्यू को लेकर रोमांचित हूं। वेब सीरीज़ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यूडली फ़िल्म्स की पहली सीरीज़ है। इस सूचना को सुनील ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी साझा किया है।