बॉलीवुड फिल्म मेकर हंसल मेहता चाहते हैं कि भारत में गांजे के इस्तेमाल को अपराध के दायरे से मुक्त किया जाए. कई देशों में मारिजुआना का इस्तेमाल गैर-कानूनी नहीं है. डायरेक्टर ने ट्वीट किया, ‘मारिजुआना का इस्तेमाल कई देशों में कानूनी है. कई देशों में इसके इस्तेमाल को अपराध के दायरे में नहीं रखा गया है. हमारे देश में इसका इस्तेमाल नशीले पदार्थों पर नियंत्रण के बजाय उत्पीड़न के लिए ज्यादा होता है.
गौरतलब है कि मेहता ने ट्वीट में आगे कहा, ‘इस चल रहे मजाक को खत्म करने के लिए धारा 377 को खत्म करने जैसा कोई आंदोलन करने की जरूरत है.’ उन्होंने जैसे ही पोस्ट शेयर किया, तमाम लोग उस पर कमेंट करने लगे. दिलचस्प बात यह है कि हंसल की मांग तब सामने आई है, जब बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर खूब चर्चा हो रही है.