यूपीएचईएससी : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा की अनंतिम उत्तरकुंजी शुक्रवार को जारी कर दी।
आयोग ने एक साथ सभी 47 विषयों की उत्तरकुंजी जारी की है। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार अभ्यर्थी 18 दिसंबर तक अपनी आपत्तियां आयोग के ई-मेल ‘uphescobjection50@gmail.com’ पर और उसकी हार्ड कॉपी साक्ष्यों सहित पंजीकृत डाक से निर्धारित तिथि तक आयोग में उपलब्ध करा सकते हैं।
सचिव के मुताबिक निर्धारित तिथि के बाद आपत्तियां प्राप्त होने या बिना साक्ष्य के प्राप्त आपत्तियों पर आयोग कोई विचार नहीं करेगा। अनंतिम उत्तरकुंजी आयोग के पोर्टल ‘www.uphesc2021.co.in’ एवं आयोग की वेबसाइट ‘www.uphesc.org’ पर उपलब्ध है।
अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की गई। पहले चरण में 30 अक्तूबर को 16 विषयों, दूसरे चरण में 13 नवंबर को 18 विषयों और तीसरे चरण में 28 नवंबर को 13 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी।