महाराजगंज: महाराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता के निर्देशन में सोनौली पुलिस के उपनिरीक्षक मनीष कुमार तिवारी मय पुलिस हमराही ने आज सोनौली में एक युवक को 33 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा!
गिरफ्तार युवक का नाम गौरी शंकर पुत्र राजेश्वर उम्र 19 साल जो सोनौली के कैलाश नगर का रहने वाला है! सोनौली कोतवाली पुलिस के निरीक्षक शशांक शेखर राय ने बॉर्डर पर आने जाने वालों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया था! जिसके साथ में एसएसबी भी लगी हुई थी! मुखबिर के द्वारा मिली हुई सूचना के आधार पर एसएसबी और सोनौली कोतवाली पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 157/2021 धारा 8/22/23 एन डी पी एस एक्ट के अंतर्गत माननीय न्यायालय में चालान कर जेल भेज दिया!
गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों का विवरण!
1- शशांक शेखर राय प्रभारी निरीक्षक सोनौली
2- मनीष कुमार तिवारी उपनिरीक्षक सोनौली
3- का० अंकित कुमार यादव
4- का० प्रदीप कुमार प्रजापति
