एक सप्ताह तक अस्थायी तौर पर सस्पेंड रहने के बाद ट्विटर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अकाउंट को एक बार फिर अनलाॅक कर दिया है। इतना ही नहीं राहुल गांधी के अलावा अन्य कांग्रेसी नेताओं के अकाउंट भी अनलॉक किए जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी का आखिरी ट्वीट छह अगस्त का है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिल्ली रेप पीड़िता के माता-पिता की पहचान उजागर करने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ ट्विटर से शिकायत की थी।
अकाउंट अनलाक होने की खुशी में कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के चेयरमैन ने ‘सत्यमेव जयते’ लिखकर ट्वीट किया है। वहीं कांग्रेस का भी आधिकारिक हैंडल को भी अब अनलॉक कर दिया गया है। इस बीच रणदीप सिंह सुरेजवाला का भी अकाउंट अनलॉक हो गया है। इसके साथ ही के सी वेणुगोपाल, अजय माकन का भी अकाउंट अनलॉक हो गया है, इस बीच ऑल इंडिया महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव का अकाउंट अभी भी लॉक है।