सतर्क : छह दिसंबर यानि आज बाबरी विध्वंस की वर्षगांठ पर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। बाबरी मस्जिद विध्वंस की 29वीं बरसी को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है l 6 दिसंबर 1992 में कारसेवकों ने विवादित ढांचे को गिरा दिया था l इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ना तो बाबरी विध्वंस वर्षगांठ अयोध्या में मनाई जाती है ना हिन्दू समुदाय इसे लेकर उत्सव मनाता है l हालांकि इस दिन किसी भी तरह का सांप्रदायिक टकराव न हो इसके लिए जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है और सुरक्षाबल लगातार यहां मुस्तैद हैंl
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इस संबंध में सभी जिलों के अफसरों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। प्रशांत कुमार ने बताया कि तीनों धार्मिक नगरी अयोध्या, मथुरा और काशी में विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।
यहां अतिरिक्त फोर्स की भी तैनाती की गई है। अधिकारियों को भ्रमणशील रहने को कहा गया है। वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख जिलों में कैंप कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 150 कंपनी पीएसी और 6 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों को लगाया गया है।