आगामी आने वाले 30 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की महाराजगंज दौरे का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम!
यूपी: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आगामी 30 अक्टूबर को महाराजगंज जिले में दौरे के लिए आएंगी! जिसको मद्देनजर देखते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा ने जिले के आला अधिकारियों को बुलाकर एक बैठक की और प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियां शुरू कर दी हैं!
इरा न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सर्वप्रथम महाराजगंज जिले के जिला जेल का निरीक्षण सुबह 11:00 बजे करेंगी! जहां वह जेल में बच्चों के लिए कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करेंगे जिसमें बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी! उसके अलावा राज्यपाल महिला बैरक का निरीक्षण भी करेंगे इसके बाद कलेक्ट्रेट परिषद में आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन एवं निरीक्षण भी करेंगी!
जिले में टीबी से संक्रमित हुए उन बच्चों जिन्हें विभिन्न प्रकार के स्वयंसेवी संस्थाओं और डॉक्टरों ने गोद लिया है उनसे भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुलाकात करेंगी!
दोपहर के 12:35 पर राज्यपाल जिला जेल का निरीक्षण करेंगे और दोपहर के भोजन के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुलाकात करेंगे तथा उन्हें कीट और स्मार्टफोन वितरित करेंगे अंत में वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धों से कलेक्ट्रेट में ही मुलाकात किया जाना संभावित है!
इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार झा ने विभिन्न अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के द्वारा की जा रही तैयारियों को कल तक पूरा करने का निर्देश दिया है साथ ही गोविंद गाइडलाइंस को पूरा पालन हो इसके लिए सभी को सुनिश्चित किया है!
