प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में ‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’, जिसे जेवर एयरपोर्ट भी कहा जाएगा, का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास के मौके पर पीएम मोदी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहेंगे। इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद यूपी देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जहां पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो जाएंगे। यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस एयरपोर्ट के शिलान्यास को सियासी तौर पर भी काफी अहम माना जा रहा है।