संसद भवन: संसद भवन पर 2001 में हुए कायराना आतंकी हमले की आज 20वीं बरसी है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, राज्यसभा सभापति एम. वेंकैया नायडू, राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य सांसदों ने 2001 के संसद हमले में अपनी जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों को इसकी वर्षगांठ के अवसर पर श्रद्धांजलि दी।
लोकसभा में आज यानी सोमवार को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (संशोधन) विधेयक, 2021 पर चर्चा और पारित होने की संभावना है। सरकार ने छह दिसंबर को लोकसभा में इस विधेयक को पेश किया था।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज हम 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा संसद में उठाएंगे। उनका निलंबन वापस लिया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर आज सुबह विपक्षी दलों के फ्लोर नेताओं की बैठक।
12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।