तंज: सोमवार (28 मार्च) को पंजाब की भगवंत मान सरकार ने दिल्ली सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘घर-घर राशन की डिलीवरी’ प्रदेश में लागू करने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘घर-घर राशन की डिलीवरी’ भले ही राजधानी में लागू न हो पाई हो लेकिन पंजाब मे हुआ l
पंजाब के सीएम मान की इस घोषणा के बाद आप के संयोजक और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र सरकार पर निशाना साधा केजरीवाल ने कहा, आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राशन की डोरस्टेप डिलीवरी की घोषणा की है और यह जल्द ही राज्य में लागू हो जाएगा।
हम बीते चार साल से इस योजना को दिल्ली में लागू करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। हमने इसे लेकर सारी योजना बना ली थी लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने इसे रोक दिया। एक कहावत है कि, जिस आइडिया का समय आ जाता है उसे कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने हमें दिल्ली में ये योजना लागू नहीं करने दी, तो कोई बात नहीं, हम इसे पंजाब में लागू करेंगे और फिर पूरा देश इसकी मांग करेगा। यह उसी तरह पूरे देश में लागू होगा जैसे मोहल्ला क्लीनिक योजना लागू हुई।