पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बयान को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस में एक बार फिर से घमासान शुरू हो गया है। सिब्बल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कांग्रेस के पास कोई अध्यक्ष भी नहीं और जब अध्यक्ष ही नहीं है तो फैसले कौन ले रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई नेताओं के देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को छोड़कर जाने और पार्टी के मौजूदा हालात से खफा वरिष्ठ नेताओं ने इसे लेकर सवाल खड़े किए हैं। हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस छोड़ने पर पार्टी में घमासान छिड़ गया है।