पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को नवाब मलिक पर बड़ा वार किया है। अपनी प्रेसवार्ता में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के परिवार का संबंध मुबंई धमाकों में शामिल दाऊद इब्राहिम की फैमिली से है। उन्होंने दाऊद के परिवार से जमीन खरीदी थी। यह भी कहा कि जमीन को दाऊद के लोगों से सस्ते में खरीदा गया है। देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के परिवार पर साल 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषियों से संबंधों का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, नवाब मलिक के परिवार ने अंडरवर्ल्ड के लोगों से डील की.
पूर्व मुख्यमंत्री ने नवाब मलिक पर आरोप लगाए कि उन्होंने बम धमाकों के दोषियों से मार्केट से कम दाम पर जमीन खरीदी. उन्होंने कहा, उन लोगों पर टाडा लगाया गया था और टाडा के तहत गिरफ्तार व्यक्ति की जमीन को जब्त किए जाने का प्रावधान है. देवेंद्र फडणवीस ने पूछा तो क्या सस्ती दरों पर जमीन इसलिए खरीदी गई, ताकि टाडा के तहत उसे जब्त न कर लिया जाए.