गोवा विधानसभा चुनाव 2022: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव मे गोवा की 40 विधानसभा सीटों को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। गोवा चुनाव को लेकर आज शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी गोवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने साफ कर दिया की गोवा में टीएमसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। देर रात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने अफवाहों पर विराम लगा दिया। यह भी बोले कि हमें विश्वास है कि हम जल्द ही गोवा को प्रगति के रास्ते पर जल्द ही वापस लाएंगे।
राहुल गांधी की गोवा के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक को लेकर पार्टी नेता दिनेश आर गुंडू राव ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन या बातचीत नहीं हो रही है।’ आरोप लगाया कि टीएमसी के गोवा में राजनीतिक प्रयास भाजपा को नहीं बल्कि कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए थे। राव ने कहा कि टीएमसी ने हमारे विधायकों को खरीद लिया है और अब उन्हें सीट देने के लिए हमारे साथ गठबंधन करना चाहती है पार्टी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने सोशल मीडिया और वर्चुअल चुनाव प्रचार-प्रसार में भाजपा को आगे बताया। कहा, ‘भाजपा की सोशल मीडिया मशीनरी काफी मजबूत है। वे काफी दिनों से इस पर काम कर रहे हैं। मैं अखिलेश यादव के बयान से सहमत हूं। भाजपा को सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार में मदद मिलेगी।’ चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक किसी भी तरह की फजिकल रैली, सभा, रोड शो आदि पर रोक लगा दी है। इसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा के लोग डिजिटल प्लेटफार्म पर कब्जा जमाए हुए हैं।