India

हिमाचल: आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे शिमला, नए प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी विंग प्रमुखों के नामों का एकरेंगे लान

आम आदमी पार्टी: आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शिमला पहुंच गए हैं। मनीष सिसोदिया मंगलवार सुबह शिमला पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वह शिमला में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करेंगे। इस दौरान मनीष सिसोदिया हिमाचल में आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष का भी ऐलान करेंगे।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शिमला में नए प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी विंग प्रमुखों के नामों का एलान करेंगे। जानकारी के अनुसार शिमला में एक निजी होटल में मनीष सिसोदिया प्रेसवार्ता में यह एलान करने जा रहे हैं। इस दौरान वह हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था और स्कूलों को लेकर भी बात करेंगे। सिसोदिया शिमला में स्कूली छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे और देखेंगे कि प्रदेश के स्कूलों में किस तरह की शिक्षा विद्यार्थियों को दी जा रही है।

वहीं पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री राजन सुशांत भी आप के कार्यक्रम में पहुंचे हैं। उनके आप में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। राजन सुशांत ने कहा- सिसोदिया मेरा दोस्त, मिलने आया हूं। मनीष सिसोदिया के दौरे के कारण आज प्रदेश में सियासी माहौल गर्म रहेगा।

Most Popular

To Top