यूपी: पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है, यूपी में गंगा-यमुना समेत कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है l वाराणसी में गंगा उफान पर है, वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है l गंगा के रौद्र रूप के बाद पलट प्रवाह से वरुणा नदी में भी जलस्तर उफान पर है।
गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर से बढ़कर 70.38 मीटर दर्ज किया गया है। जिस रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है, शुक्रवार की सुबह तक खतरे का निशान भी पार कर लेने की आशंका है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं।
वरुणा के किनारे बसे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। आने-जाने के रास्ते भी बंद हो गए हैं। वरुणा पुल स्थित शास्त्री घाट भी पानी में समा गया है। गुरुवार दोपहर दो बजे बनारस में गंगा ने चेतावनी बिंदु को पार करते हुए खतरे के निशान की तरफ बढ़ गई हैं।
गंगा का बढ़ाव देख निचले इलाकों में खलबली मची है। गंगा पक्के घाटों को डूबाकर अब गलियों व नालों के रास्ते शहर की ओर घुसने के लिए हिलोरे मार रही हैं। शहर की दक्षिणी छोर वाले इलाकों में बाढ़ का पानी कॉलोनियों में तेजी से घुसने लगा है।
