Kumkum Bhagya: साल 2014 से लगातार जी टीवी पर प्रसारित हो रहे एकता कपूर की धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है, धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ में शबीर अहलुवालिया, सृति झा, कृष्णा कौल और मुग्धा चाफेकर जैसे कलाकार लीड रोल में हैं और इनके बीच की बनती बिगड़ती कहानियों ने दर्शकों को बीते छह साल से अपने साथ जोड़े रखा है।
50 से ज्यादा पुरस्कार जीत चुका धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ 8 दिसंबर को अपना 2000वां एपिसोड दिखाएगा। इस शानदार कामयाबी पर इसके सारे सितारे खुश हैं। शो की शूटिंग के दौरान धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ के कलाकारों ने इसी मसले पर खुलकर बातें की और अपनी खुशियां साझा कीं।
धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ में प्रज्ञा का रोल निभा रहीं सृति झा कहती हैं, ‘‘यह धारावाहिक मेरे लिए एक करिश्मे की तरह रहा। वहीं, धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ में अभि का रोल निभा रहे शबीर अहलुवालिया कहते हैं, ‘‘मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि हमने ‘कुमकुम भाग्य‘ के 2000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। अभि-प्रज्ञा से देश भर के दर्शक बड़े करीब से जुड़ गए हैं।
शो में रणबीर का रोल निभा रहे कृष्णा कौल ने कहा, ‘‘मुझे यकीन नहीं होता कि हमने 2000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। मैं पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं, खासतौर से एकता कपूर का जिन्होंने मुझे ये मौका दिया। ” धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ में प्राची का रोल निभा रहीं मुग्धा चापेकर के मुताबिक, ‘‘इस शो के लिए सभी ने जिस तरह की मेहनत की है, उसके लिए मैं दिल से पूरी टीम के प्रति आभार जताती हूं।
धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ में रिया का रोल निभा रहीं पूजा बनर्जी कहती हैं, ‘‘मैं हाल ही में इस शो में शामिल हुई, लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस खूबसूरत परिवार का हिस्सा बन गई हूं।”
