लाउडस्पीकर विवाद: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद बढ़ गया है, लाउडस्पीकर विवाद के बीच आज पूरे महाराष्ट्र में हाई अलर्ट है। एमएनएस चीफ राज ठाकरे के आह्वान पर अमल करते हुए एमएनएस कार्यकर्ताओं ने ठाणे और नवी मुंबई में साढ़े पांच बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया l
इस बीच, प्रशासन की तरफ से एमएनएस कार्यकर्ताओं की धरपकड़ शुरू हो गई है l इधर, शिवसेना ने कहा कि अल्टीमेटम की राजनीति नहीं चलेगी l मुंबई पुलिस ने संज्ञेय अपराधों को रोकने से संबद्ध सीआरपीसी की धारा 149 के तहत मंगलवार शाम महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे को नोटिस जारी किया।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे की ओर से सरकार को दिया गया अल्टीमेटम आज पूरा हो गया है। इसको देखते हुए मुंबई में उनके आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दरअसल, राज ठाकरे ने सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर, चार मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनके कार्यकर्ता अजान से तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे।
इसको लेकर राज ठाकरे ने एक पत्र भी जारी किया गया था। पत्र में मनसे प्रमुख ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बुधवार को जहां भी लाउडस्पीकर पर ‘‘अजान’’ सुनें वे वहां लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजायें।’’ पत्र में उन्होंने लोगों से अजान की आवाज सुनने पर 100 नंबर डायल कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को भी कहा है।
राज ठाकरे ने कहा, मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि चार मई को अगर आप लाउडस्पीकरों पर अजान सुनते हैं, तो उन्हीं जगहों पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं। तभी उन्हें इन लाउडस्पीकरों से होने वाली मुश्किलों का एहसास होगा।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा लाउडस्पीकर विवाद के बीच नागपुर शहर में 7,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।