उत्तराखंड के एक जिले में तेंदुए के बढ़ते आतंक को देखते हुए डीएम ने पौंण, पपदेव, बजेटी, जीआईसी, चंडाक सड़क और रई क्षेत्र में 21 सितंबर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। राज्य में पहली बार तेंदुए के आतंक के चलते शाम 6 बजे बाद इन क्षेत्रों में लोगों को घरों में कैद होना पड़ेगा।
नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना कोतवाली को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नाइट कर्फ्यू का प्रचार प्रसार करने के लिए थाना कोतवाली, वन विभाग, आपदा प्रबंधन अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।