Tata Motors ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz का एक नया XE+ ट्रिम लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Tata Altroz XE+ वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में लांच किया है। कीमत की बात करें तो पेट्रोल इंजन की कीमत 6.34 लाख रुपए और डीजल इंजन के साथ कीमत 7.55 लाख रुपए है। इस वेरिएंट को एंट्री-लेवल XE ट्रिम से ठीक ऊपर लाया गया है। कंपनी ने कार का XM ट्रिम बंद भी कर दिया है।
टाटा अल्ट्रोज XE+ ट्रिम 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल और 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन में आता है। पेट्रोल इंजन 85 bhp की मैक्सिमम पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 85 bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में एक 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है, जो 108bhp और 140Nm टॉर्क के साथ आता है।
