महराजगंज: जंगल के तालाबों में पंपिंगसेट से भरा जा रहा पानी

महराजगंज
सिंदुरिया
दक्षिणी चौक रेंज के वन्य क्षेत्र में गर्मी के प्रारंभ में ही तालाब अब सूखने लगे थे। जल स्रोत के सूखने से वन्यजीवों पर पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने नाथनगर व खोस्टा बीट में सूखे तालाबों में बोर कराकर पंपिंगसेट से तालाबों में पानी भरवाना प्रारंभ कर दिया।

दक्षिणी चौक रेंज के नाथनगर व खोस्टा बीट में कई तालाब स्थित हैं। जहां जंगली वन्य जीव अक्सर पानी पीने आते रहते हैं। गर्मी का मौसम आते ही तालाब सूखने के कगार पर जा पहुंचा था। जिससे यहां विचरण करने वाले वन्यजीव पानी के लिए भटक लगे थे।

तेंदुआ, हिरण, खरगोश, बंदर व अन्य कई वन्यजीवों के लिए पानी की समस्या खड़ी होने लगी थी। जंगल में पानी की कमी होने से वन्यजीव पानी के तलाश में भटकते हुए आबादी तक पहुंच जाते थे। ऐसी स्थिति में पानी की समस्या से जानवरों को निजात दिलाने के लिए जंगल में स्थित तालाबों में बोर कराकर पंपिंगसेट से पानी भरवाया जा रहा है। वनदारोगा नित्यानंद मौर्य ने बताया कि तालाबों में पानी भरवाए जा रहे हैं। शीघ्र ही वन्य जीवों के समक्ष पेयजल का संकट समाप्त जाएगा।
———–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *