आईपीएल 2021 में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना इयोन मोर्गन की केकेआर से होगा. इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली की टीम पिछले सीजन की ही तरह इस सीजन में भी कमाल की लय में है और उनके पास आज टेबल टॉप करने का बेहतरीन मौका होगा. वहीं केकेआर की टीम प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना चाहेगी.
लीग टेबल की बात करें तो इस वक्त दिल्ली की टीम 10 मैचों में 8 जीतों के बाद दूसरे पायदान पर है और उनके कुल अबतक 16 अंक हैं. वहीं केकेआर की बात करें तो वो 10 मैचों में 4 जीतकर 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. अगर दिल्ली आज का मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी.