फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। 83 साल के राधाकांत बाजपेयी का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली है। आरके बाजपेयी पिछले दो हफ्ते से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे। उनकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज बाजपेयी को जब अपने पिता के तबीयत के बारे में पता चला तो वह उस वक्त केरल में थे। पिता के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद केरल में अपनी फिल्म की शूटिंग को बीच में छोड़कर मनोज दिल्ली पहुंचे थे।