चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास में लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजने में धांधली की शिकायत पर शासन ने चकिया बीडियो सरिता सिंह को निलंबित कर दिया है। शासन की ओर की गई कार्रवाई से जिले के अफसरों में हड़कंप मच गया है। वही चकिया ब्लाक में तैनात तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ स्थानीय स्तर से जांच चल रही है। शासन ने निलंबन के साथ ही दोषियों से वसूली का भी निर्देश दिया है।
जिला प्रशासन ने कार्रवाई के लिए शासन को अपनी रिपोर्ट भेजी थी। जिसमें इस बात की पुष्टि की गई थी कि बीडीओ ने बड़े पैमाने पर धांधली की है। वहीं लाभार्थी आवास योजना की सुविधा से वंचित हैं। ऐसे में शासन ने सरिता सिंह को निलंबित करने की कार्रवाई की है।
चकिया ब्लॉक के विभिन्न गांव में प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों के खाते में 24.76 लाख से अधिक की धनराशि भेजी जानी थी, लेकिन इसमें गड़बड़ी करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर शाहनवाज अहमद, राजकुमार, अंजनी कुमार सोनकर, राजीव सिंह ने दूसरे व्यक्ति के खातों में धनराशि भेज दी। मामले की जांच में पाया गया कि खंड विकास अधिकारी सरिता सिंह की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध है।
