जौनपुर में दर्दनाक हादसा: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के रायपुर उकनी गांव के पास निर्माणाधीन पुल से नदी में बाइक सवार दो युवक नदी में गिर गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया।
यह घटना शुक्रवार तड़के तीन बजे की बताई जा रही है। प्रयागराज जिले के बहरिया थाना अंतर्गत तुलापुर सिकंदरा निवासी आशीष कुमार ( 25) पुत्र उमाशंकर बाइक से अपने अपने दोस्त अखिलेश यादव (23) के साथ मुंगराबादशाहपुर की तरह आ रहा था। दोनों रायपुर उकनी के पास पहुंचे थे कि अंधेरे के कारण अचानक निर्माणाधीन पुल से नदी में गिर गए। निर्माणाधीन पुल के पास कोई डिवाइडर या बोर्ड नहीं लगा था।
घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष सदानंद राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उच्चधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह, सतहरिया चौकी प्रभारी अजय पांडेय भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बाइक और युवकों के शव को स्थानीय लोगों की मदद से नदी से बाहर निकलवाया। सीओ के मुताबिक मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l
