India

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा और श्रीनगर में दो आतंकियों को मार गिराया, मारे गए आतंकी कई हमलों में थे शामिल

जम्मू-कश्मीर: हमारे सुरक्षाबलों ने पुलवामा और श्रीनगर में दो आतंकियों को मार गिराया, दरअसल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों को एक आतंकी को मार गिराने मे सफलता मिली है, जिसकी पहचान शाहिद बसीर शेख के रूप में हुई है। वह कई हमलों में शामिल था। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के बेमिना इलाके में भी एक आतंकी को ढेर कर दिया है।

शुक्रवार को सुरक्षाबलों को पुलवामा के वहीबग इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। जिस पर पुलवामा पुलिस, सेना की 50-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हुई और कुछ ही देर में एक आतंकी को मार गिराया गया।

कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया आतंकी शाहिद बसीर शेख हाल ही में हुईं नागरिकों की हत्याओं में शामिल था। आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल, मैग्जीन और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

उधर, श्रीनगर के बेमिना में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी ने श्रीनगर के खानयार इलाके में पुलिस सब इंस्पेक्टर अर्शीद अहमद की हत्या की थी। आतंकी की कायरता सीसीटीवी में कैद हुई थी। जिसमें यह देखा गया कि काले रंग के कपड़े मे आतंकी ने अर्शीद पर पीछे से कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद जवान घायल होकर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अर्शीद अहमद कुपवाड़ा के रहने वाले थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top